Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य किसान सैनिक एकता मंच ने पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा को किया सम्मानित साथ ही गन्ना निरीक्षक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ज्योति यादव,डोईवाला। आज राज्य किसान सैनिक एकता मंच के सम्मानित अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा और महासचिव दरपान बोरा के नेतृत्व में डोईवाला क्षेत्र की पब्लिक इंटर कॉलेज पढ़ने वाली छात्रा कुमारी माही को उत्तराखंड में 15 वा स्थान आने  पर प्रशशित पत्र दिया गया साथ ही गन्ना निरीक्षक अधिकारी को किसानों की निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

जिसमें किसानों द्वारा मध्यमवर्गीय किसान की जिसकी 6 पर्ची हैं उसे 2 पखवाड़े तक समाप्त कर दी जाए, आगामी वर्ष में जितने भी गन्ना सेंटर हैं उसमें कंप्यूटर व्यवस्था बनाई जाए जिससे तोल में पारदर्शिता बनी रहे, किसी भी किसान द्वारा एक ही नंबर की पर्चियां पर गलत तरीके से कई बार तौल नहीं होना चाहिए इस विसंगतियों के विषय पर,

गन्ना भुगतान की पेमेंट किसान भाइयों के बैंक खाते में समय से पहुंचाई जाए,पंजाब नेशनल बैंक से लेकर गन्ना सहकारी समिति तक जो रोड है उसके चौड़ीकरण के विषय पर

ज्ञापन देने वालों में मंच के सचिव जरनैल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पांचाल, संरक्षक उदय चंद पाल, उपाध्यक्ष सूबेदार सुरेश पुंडीर, राजेंद्र लोधी,सुरेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष,दरपान बोरा महासचिव,सूबेदार सुरेश पुंडीर उपाध्यक्ष,प्रेम सिंह पंचाल उपाध्यक्ष,लेफ्टिनेंट अशोक कुमार वर्मा,राजेंद्र सिंह,पृथ्वी सिंह,रवि कुमार,विजय कांबोज,नरेंद्र सिंह,श्रीमति माया छेत्री,कमल अरोड़ा,मदन सिंह बिष्ट,दीपक पाल,जरनैल सिंह सचिव,निर्भय सिंह,सुभाष सिंह,राजवीर चौधरी,दीपक मल्होत्रा,सुनील प्रधान आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version