ज्योति यादव, डोईवाला। आज राज्य किसान एकता मंच ने जन जागरूकता अभियान चलाते हुए, नदी के आसपास की गंदगी को साफ किया।
साथ ही राज्य किसान एकता मंच के किसानों ने कहा कि आज राजाजी राष्ट्रीय नेशनल पार्क के नजदीक सुषवा नदी जो कि बिंदाल और रिस्पना से होकर आती है । दूधली क्षेत्र से होकर कासरो रेंज बुल्लावाला, रायवाला,मोतीचूर होती हुई मां गंगे में इसका प्रदूषित पानी जाता है।
इसमें देहरादून से आने वाली प्रदूषित पानी, पॉलिथीन, हॉस्पिटल का कचरा,दवाइयों के रैपर तमाम राजाजी राष्ट्रीय पार्क को होती हुई ,सुसुवा नदी में बहती हुई तमाम गंदगी मां गगे के शुद्ध पानी को प्रदूषित करती है ।
किसान दरपान बोरा ने कहा कि उन्होंने पहले भी सरकार को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है। फिर भी आज तक ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था नहीं हुई।
कहा की किसान इसी पानी को अपने खेतों में लगाते हैं साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री , शहरी विकास मंत्री, जिलाधिकारी देहरादून व एसडीएम डोईवाला से निवेदन किया कि वह अपने स्तर से जांच कर इस पर ध्यान देते हुए एक प्लांट जल्द लगाए।
इस मौके पर राज्य किसान सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा ,महासचिव दर्पण बोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम पंचाल, राज्य किसान सैनिक एकता मंच के संरक्षक एवं एवं किसान सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष उदय चंद पाल, किसान एकता मंडल अध्यक्ष कपिल, राजाजी राष्ट्रीय पार्क के अध्यक्ष दरपाण बोरा के नेतृत्व में सभी ने मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाया।