उत्तराखंड

Raju Maurya Doiwala’s First Person : आम आदमी पार्टी की होगी निश्चित रूप से विजय : रिंकू सिंह राठौर

रिपोर्ट– ज्योति यादव

Raju Maurya Doiwala’s First Person : डोईवाला। राज्य की हॉट सीट डोईवाला विधानसभा में सभी राजनीतिक दल अपनी जीत चाहते है। परंतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम भी घोषित नहीं किया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य डोईवाला के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने बीते सोमवार को अपना नामांकन जमा कराया।

Raju Maurya Doiwala’s First Person : जो जिम्मेमदारी दी है वो जी जान से पूरी करंगे

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रिंकू सिह राठौर और जिला प्रसार सचिव इकबाल मलिक ने आगे की चुनाबी रणनीति बनाई और बताया कि शीर्ष नेतृव ने जिले की 10 सीटों पे उन्हें जो जिम्मेमदारी दी है वो जी जान से पूरी करंगे।
आम आदमी पार्टी विकास की राह पर चलने वाली पार्टी है वह सदैव जनता एवं क्षेत्र के विकास की के बारे में सोचती है।

Raju Maurya Doiwala’s First Person : राज्य की जनता सालों से विकास से वंचित

उत्तराखंड राज्य बने 21 साल हो और भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने राज्य पर राज किया परंतु विकास किसी ने ना किया। राज्य की जनता सालों से विकास से वंचित है अब तक जनता के पास कोई अन्य विकल्प न होने के कारण उन्हें विकास नसीब नहीं हुआ परंतु आम आदमी पार्टी के आने से आमजन में उम्मीद की किरण जगी है

Raju Maurya Doiwala’s First Person : इस दौरान जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे

इस दौरान जिलाध्यक्ष रिंकू सिंह, जिला प्रसार सचिव इकबाल मलिक, जिला सह सचिव भरत सिंह लोधी, विधानसभा उपाध्यक्ष डोईवाला शुभम सिंह लोधी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अतहर अली, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष डोईवाला शादाब खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0