Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजपुर पुलिस की ऑटो एम्बुलेंस, अब बचाएंगी कोरोना मरीजों की जान

The oxygen crisis is one of the main problems of the state, including the country, between the Dehradun-Corona epidemic. The thing to note is that many times patients On the way to hospital from home, we lose our lives due to lack of oxygen. It is a matter of relief that now people will not lose their lives in these conditions in the capital Dehradun. We are saying this because the Dehradun Police has started an auto ambulance in the capital, Dehradun, this ambulance will not allow any shortage of oxygen while transporting the patient from home to the hospital and the patient will reach the hospital without any trouble. Significantly, in the midst of the Corona crisis, many people are losing their lives due to lack of oxygen, there are many people who lose their lives due to lack of oxygen while traveling to the hospital from home. Has started an auto ambulance. Let us tell you that SSP Dehradun flagged off an auto ambulance from the Jakhan area of ​​Rajpur. The auto ambulance will help to take the patients to the hospital who are having trouble breathing, this auto ambulance has a cylinder of oxygen so that oxygen is kept in full quantity at all times. This service will be extended towards the road, if this experiment is found to be correct, then Dehradun SSP Yogendra Singh Rawat gave information that many people who feel lack of oxygen while going to hospital from home will help this auto ambulance. Will be transported to the hospital, although this service has been put on trial, whatever decision will come in the trial, after that the service will be expanded.

देहरादून -कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन संकट देश सहित प्रदेश की मुख्य समस्याओं में से एक है । ध्यान देने वाली बात यह है कि कई बार मरीज घर से अस्पताल जाते वक्त ऑक्सीजन की कमी से अपनी जांन गवां देते हैं ।राहत भरी बात यह है कि अब राजधानी देहरादून में इन हालतों में लोग अपनी जान नही गवायेगें । ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं क्योंकि देहरादून पुलिस ने  ऑटो एम्बुलेंस को राजधानी देहरादून में शुरू किया है, यह एम्बुलेंस मरीज को घर से अस्पताल ले जाते वक्त ऑक्सीजन की कोई कमी नही होने देगी और मरीज बिना किसी परेशानी के अस्पताल तक पहुँच जायेगा।

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच बहुत से लोग ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गवां रहे हैं,कई लोग ऐसे भी होते हैं जो घर से अस्पताल की दूरी तय करते वक्त आक्सीजन न मिल पाने से जान गवां देते हैं ऐसे लोगों के लिये देहरादून पुलिस ने ऑटो एम्बुलेंस को शुरू किया है । आपको बता दें, कि एसएसपी देहरादून ने हरी झंडी दिखाकर राजपुर के जाखन क्षेत्र से ऑटो एम्बुलेंस को रवाना किया । ऑटो एम्बुलेंस ऐसे मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में मदद करेगी जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, इस ऑटो एम्बुलेंस में ऑक्सीजन का एक  सिलेंडर लगा हुवा है जिससे हर समय इसमे ऑक्सीजन पूरी मात्रा में रहे।फिलहाल इस सेवा को अभी राजधानी की राजपुर रोड की तरफ चलाया जायेगा, अगर ये प्रयोग सही पाया गया तो इस सेवा का विस्तार किया जायेगा देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कई लोग जो घर से अस्पताल जाते वक्त ऑक्सीजन की कमी महसूस करते हैं उनको इस ऑटो एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया जायेगा,हालांकि इस सेवा को अभी ट्रायल में रखा गया है, ट्रायल में जैसे भी निर्णय आयेंगे उसके बाद इस सेवा का विस्तार किया जायेगा।

Exit mobile version