Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Rajnath Singh In Uttarkashi : राजनाथ सिंह पहुंचे उत्तरकाशी, अंतर्राष्ट्रीय जगत में बढ़ी भारत की साख

Rajnath Singh In Uttarkashi

Rajnath Singh In Uttarkashi

Rajnath Singh In Uttarkashi : उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन हो गया। यात्रा के समापन अवसर पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भले ही वह उत्तरकाशी में देर से आए हैं, लेकिन दुरस्त आए हैं। कहा कि बाबा विश्वनाथ की यह भी धरती है और जिस काशी से मैं आता हूं वह भी बाबा विश्वनाथ की धरती है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शीश झुकाकर आपका समर्थन चाहता हूं।

Rajnath Singh In Uttarkashi : भाजपा की विजय संकल्प रैली का समापन

शुक्रवार को जोशियाड़ा में भाजपा की विजय संकल्प रैली का समापन हुआ। रैली में हजारों की संख्या में जनपदभर से लोग पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज विजय संकल्प यात्रा का समापन है। उत्तराखंड के जो लोग दुनिया के दूसरे देशों मे जाते होंगे। उनको इस बात की जानकारी होगी आज से कुछ वर्ष पहले भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जिस गंभीरतापूर्वक लिया जाना चाहिए था उस गंभीरता से नहीं लिया जाता था। लेकिन आज आप सीना ठोक कर कह सकते हो, आप उस भारत के नागरिक हो जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आज जब कुछ बोलता है।

Rajnath Singh In Uttarkashi : पुष्कर सिंह धामी नहीं धाकड़ धामी

राजनाथ सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि धामी ने 6 माह के कार्यकाल में करिश्माई कार्य किया है। मैं स्वयं उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री रह चुका हूं। लेकिन मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि 6 माह के भीतर कोई व्यक्ति इतने फैसले कर सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं उत्तराखंड की जनता से अपील करता हूं कि नीयत और ईमान की कसौटी पर किसी को परखा जाना चाहिए।

Rajnath Singh In Uttarkashi : नाम लिए बिना हरीश रावत पर साधा निशाना

राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए ही हरीश रावत पर निशाना साधा। राजनाथ ने कहा कि उत्तराखंड के एक पूर्व सीएम कहते हैं कि नरेंद्र मोदी मार्केटिंग करने उत्तराखंड आते हैं। कांग्रेस के ये पूर्व सीएम फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, कहते हैं कि केदारनाथ में गुफा कांग्रेस ने बनाई और मोदी उसमें जाकर बैठ गए। राजनाथ ने कहा कि मैं उन पूर्व मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि यदि आपने गुफा बनाई तो साधना करने के लिए आप उस गुफा में बैठने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए।

Rajnath Singh In Uttarkashi : पांच साल में 10 सीएम बदले, आप से क्या लेना देना

रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा कि विरोधी दल कह रहे हैं कि भाजपा ने पांच साल में तीन सीएम बदले। हम पांच साल में 10 सीएम बदलें, आप से क्या लेना देना। हमने किसी व्यक्ति को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा था। किसी एक को प्रोजेक्ट पर चुनाव लड़ा होता तो हम पांच वर्ष में एक भी मुख्यमंत्री नहीं बदलते। पार्टी ने चुनाव लड़ा था। पार्टी का यह अंदरूनी मामला था।

Rajnath Singh In Uttarkashi : 2024 तक सभी को मिलेगा पक्का मकान

राजनाथ सिंह ने कहा कि 2024 तक देश में सभी को पक्का मकान उपलब्ध होगा। कोई भी कच्चे मकान में नहीं रहेगा। इस योजना पर तीन चौथाई से अधिक काम पूरा हो चुका है। 2024 के बाद किसी भी घर की माता बहन को पानी के लिए घर से बाहर नहीं जाना होगा।

Rajnath Singh In Uttarkashi : साफ हो रही कांग्रेस को कभी-कभी उत्तराखंड दे देता है शरण

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद कांग्रेस लगभग सारे देश से साफ होती जा रही है। लेकिन आप लोग कभी-कभी कांग्रेस को शरण दे देते हैं। कांग्रेस कहीं आकर दुबक कर बैठ जाती है

Exit mobile version