देहरादून। राजेश सिंह की एक नया सीरियल आ रहा है जिसका नाम हैं ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’। यह सीरियल सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे प्रसारित किया जायेगा। इसमें कलाकार के रूप में अक्षय मिश्रा, राजेश सिंह, सुकृति कंदपाल, कनुप्रिया पंडित, दधे पांडेय इत्यादि नज़र आएंगे। शो की कहानी बिल्कुल भिन्न पृष्ठभूमि से आये पात्रों के इर्द-गिर्द घूमता है जिसके कारण कहानी काफी मनोरंजक और रुचिकर बन जाती हैं। इसमें सारंगधर पांडेय का पात्र अक्षय मिश्रा निभा रहे है।ं वहीं आलिया श्रॉफ का पात्र सुकृति कंदपाल कर रही हैं। आलिया श्रॉफ एक महत्वाकांक्षी व्यवसायी है और एक स्वतंत्र लड़की हैं जो अपने बच्चे को अकेले पालना चाहती हैं। चुकी आलिया श्रॉफ बिना शादी के माँ बनने में विश्वास रखती हैं इसलिए वो आईवीएफ के माध्यम से माँ बनने का निर्णय करती हैं और एक अच्छे डोनर के तलाश में हैं। वहीं दूसरी ओर सारंगधर पांडेय एक नवोदित लेखक है जो अपना सपना पूरा करने के लिए अपना होमटाउन मथुरा छोड़कर मुंबई आ जाता हैं। संजना सिनेग्लोबल से बात करते हुए राजेश सिंह ने कहा की वो इस सीरियल में राकेश नाम का कैरैक्टर प्ले कर रहे हैं जो बचपन से ही सारंगधर पांडेय का बिलकुल नजदीकी और विश्वासी मित्र हैं और सारंगधर के हर सुख-दुःख में साथ देता हैं। राजेश सिंह ने सीरियल ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’ के पहले कुमकुम भाग्य, ये हैं मोहब्बतें, विघ्नहर्ता गणेश, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव और विद्या इत्यादि समेत कई शोज़ में काम कर चुके हैं। इन्होने सीरियल के अलावा ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान, द रोड साइड सिंगर रकीब समेत कई फिल्मों में काम किया है। राजेश सिंह की और भी कई शोज़ हैं जो पाइपलाइन में हैं।
Related Articles
ईज ऑफ डुईंग बिजनेस तथा जीएसडीपी की ऋण सुविधा के काम में सुधार तेजी से पूरा करेंः मुख्य सचिव
December 11, 2020
लूट मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF और कनखल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चढ़ा हत्थे।
December 15, 2020
आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने केन्द्र से की इस अहम चीज की मांग , जनता को मिलेगी राहत
June 20, 2021