देहरादून:दून के विकासनगर स्थित जौनसार के चुरानी में नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। जिसमें राजस्थान निवासी एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दो व्यक्तियों को रेस्कयू किया गया। घटना गुरुवार देर शाम की है। पुलिस के मुताबिक चकराता में सवाई गांव से पांच किलोमीटर आगे चुरानी में कार गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। रात होने के चलते टॉर्च की मदद से सड़क से नीचे खाई में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने तत्काल कार्रवाई कर तीन व्यक्यिों का रेस्क्यू किया, जिसमें से ब्रह्मकुमार उम्र 48 कुरुली राजस्थान, निर्मल कुमार उम्र 40, साईपुर राजस्थान को मामूली चोट आई हैं। वहीं 300 मीटर खाई में वाहन के साथ एक व्यक्ति दिखा, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार उम्र 40, गंगापुर सिटी राजस्थान के रूप में हुई।
उधर, देर शाम धनोल्टी से लौट रही पर्यटकों की स्कार्पियो ने मसूरी के सुवाखोली से लंढौर बाजार तक कई व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, इनमें से तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। कार को पुलिस ने गुरुद्वारा चौक पर रोकना चाहा, लेकिन इस दौरान गुस्साए व्यक्तियों ने कार सवारों की ओर बढ़ने की कोशिश की। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी। फिलहाल पुलिस कार सवालों को कोतवाली ले गई है। पुलिस ने कार सवारों का मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। ये सभी रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।