Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Raising Te Flag : ऐतिहासिक झंडे जी का जयकारों के बीच आज आरोहण किया

Raising Te Flag

Raising Te Flag

Raising Te Flag : देहरादून के ऐतिहासिक झंडे जी का जयकारों के बीच आज आरोहण किया गया। सुबह 8 बजे झंडे जी को उतारा गया जिसके बाद उन्हें दूध, दही,शहद,गंगाजल आदि से स्नान कराने के बाद उनपर संगतों ने मन्नत मांगते हुए दर्शनी गिलाफ चढ़ाए।

Raising Te Flag : श्रद्धालु भी झंडे जी के दर्शन पाकर निहाल हो गए

दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के बाद लगभग 3.30 बजे अपराह्न संगतों ने फूलों की वर्षा के बीच झंडे जी का आरोहण किया। इस बार 90 फ़ीट के झंडे जी को चढ़ाया गया है। श्रद्धालु भी झंडे जी के दर्शन पाकर निहाल हो गए।
देश के कोने कोने से आयी हज़ारों की संख्या में संगतों ने झंडे जी महाराज का दर्शन किया।

Raising Te Flag : इस बार मेले में किसी प्रकार का प्रतिबंध नही

महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को आशीर्वाद दिया। स्थानीय दुकानदारों में भी भीड़ को देखकर खुशु देखने को मिली। दुकानदारों का भी कहना था कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते मेला प्रशासन ने मेले पर रोक लगाई थी लेकिन इस बार मेले में किसी प्रकार का प्रतिबंध नही है।

Exit mobile version