देहरादून। मौसम ने ली करवट देर रात बारिश होने से के मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया है। शुक्रवार को देहरादून का तापमान अचानक बढ़कर 27 डिग्री के पार पहुँच गया था। तेज़ धूप के चलते लोगों के पसीने छूट गए थे। दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान बादलों से घिर गया। शनिवार तड़के बादलों के गरज के साथ बारिश शुरू हुई जो तकरीबन आठ बजे तक जारी रही। देहरादून में बारिश के चलते ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। बारिश के चलते तापमान में पांच डिग्री तक की कमी आई है। राज्य के अधिकतर इलाकों में शनिवार तड़के से बारिश हुई तो ऊंचाई वाले पहाड़ियों में बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ ही यमुनोत्री, औली एवं चकराता की ऊंचाई वाले क्षेत्रों एवं पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है। नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और उनके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। हरिद्वार में भी बादल जमकर बरसे ।