Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा मलबा, देखें तस्वीरें

Dehradun - Where there is severe heat in the state, on the other hand, due to heavy rains, the scene of devastation is also going on. Please tell that due to heavy rains, a large amount of debris on the roads in Maldevta came down and entered the houses of the people. The scene of devastation is clearly visible in the pictures. In Jhol village in Maldevta, the road was completely blocked due to heavy debris coming on the roads. Due to this, the road to Satyan, Kyara Marg and Dwara to reach the village was blocked. According to the villagers, about 10 feet of debris has come. It is being told that due to heavy rains, some part of the mountain was also broken late at night. that's on the road

देहरादून – प्रदेश में एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी और भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर भी जारी है । बता दें कि भारी बारिश के चलते मालदेवता में बड़ी मात्रा में सड़कों पर मलबा बहकर नीचे आ गया और लोगों के घरों में घुस गया । तस्वीरों में तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है ।मालदेवता में झोल गाँव मे भारी मलबा सड़को पर आने से रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई।

इसकी वजह से सत्यों ,क्यारा मार्ग और द्वारा गाँव मे जाने के लिए रास्ता ब्लॉक हो गया ।गाँव वालों की माने तो लगभग 10 फ़ीट तक मलबा आया है ।बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से पहाड़ का कोई हिस्सा भी देर रात टूटा है जो कि सड़क पर आ गया है

Exit mobile version