देहरादून – उत्तराखंड का मौसम आज फिर करवट बदलता नजर आ रहा है । आपको बता दें, कि आज राजधानी देहरादून में सुबह से ही मौसम खराब हो रहा था , वहीं दोपहर के समय बारिश पड़ गई । मौसम विभाग की दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।गौरतलब है कि इससे पहले चमोली जिले में मंगलवार को भी दिनभर मौसम खराब रहा। जी हां सुबह से ही जिले में हो रही बारिश और बर्फबारी देर शाम तक होती रही। वहीं बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, घांघरिया, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में तेज बारिश हुई। गोपेश्वर के साथ ही जोशीमठ, पोखरी, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, घाट क्षेत्रों में बरसाती गदेरे उफान पर आ गए।
Related Articles
देहरादून में तीन सड़क हादसे :सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर,तो दूसरी तरफ खाई में गिरी कार, वहीं ट्रक की चपेट में आने से वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी की मौत
January 14, 2021