Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून में औषधि नियंत्रण विभाग की मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

Raids on medical stores of drug control department in Dehradun

देहरादून: दून के मेडिकल संचालकों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने दून के कुछ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में टीम को एक्सापयरी डेट की दवाइयां मिली। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम 2 दुकानों को 7 औऱ एक दुकान को 10 दिन के लिए बंद किया जबकि दो दुकानों को सील किया।

आपको बता दें कि विभाग को लगातार मेडिकल में नशीली दवाइयां मिलने की भी शिकायतें मिली थी। शिकायत के बाद शुक्रवार शाम औषधि नियंत्रण विभाग और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मेहूंवाला क्षेत्र में दवा की दुकानों पर छापा मारा। दवा की दुकानों में फार्मासिस्ट न होना, दवा का सही से रखरखाव न किया जाना, अन्य दवाओं के साथ ही साइकोट्रॉपिक दवाओं के क्रय विक्रय का रिकॉर्ड न होना और कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलने जैसी अनियमितताएं पकड़ी गईं।

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने जनता मेडिकोज और अंसार मेडिकल स्टोर को एक हफ्ते और श्री गुरु कृपा मेडिकल स्टोर मेहूंवाला को 10 दिन के लिए बंद किया। इसी के अलावा क्रय विक्रय का रिकॉर्ड न होने पर अमन मेडिकोज मेहूंवाला का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है। बता दें कि इसी दौरान टीम को किसी ने सूचना दी कि ऋषि विहार, मेहूंवाला में कृष्णा मेडिकल स्टोर पर नशे की दवाएं बिकती हैं। टीम के छापे की कार्रवाई करने से पहले ही संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया। इस पर दुकान को सील कर दिया गया। जबकि, कार्की मेडिकल स्टोर ऋषि विहार को भी सील कर दिया गया। टीम ने इस दौरान अलग-अलग दुकानों से संदिग्ध दवाओं के पांच नमूने भी लिए हैैं।

कार्रवाई आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ. पंकज पांडेय के निर्देश और राज्य के औषधि नियंत्रक हेमंत नेगी व सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी के दिशा-निर्देश पर की गई। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक देहरादून नीरज कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक उधमसिंहनगर डॉ. सुधीर कुमार और एफडीए विजिलेंस टीम के एसआई जगदीश रतूड़ी आदि शामिल रहे।

Exit mobile version