Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एसटीएफ और साइबर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन पश्चिम बंगाल में की छापेमारी, मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार!

stf uttarakhand

देहरादून: पश्चिम बंगाल से बैंक खाते हैक कर लाखो की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माईंड को एसटीएफ उत्तराखंड व साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए कोलकाता से गिरफ्तार किया। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चम्पावत निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करायी की उन्हे अज्ञात मोबाईल नम्बर द्वारा फोन एवं एस0एम0एस0 के माध्यम से सम्पर्क किया गया तथा इंटरनेट बैंकिग का एक्सेस प्राप्त कर उनके खाते से 30 लाख रुपये की ऑनलाईन निकासी कर दी गयी है। जांच पड़तात के दौरान पता चला कि वादी को जिन नम्बरों से सम्पर्क की गयी थी वे नम्बर पश्चिम बंगाल के हैं। बैंक खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि साईबर अपराधियो द्वारा पश्चिम बंगाल के 02 बैंक खातों का प्रयोग करते हुये धोखाधड़ी से 30 लाख की धनराशि स्थानान्तरित की गयी है। इन खातो के बैंक स्टेटमैन्ट का अवलोकन करने पर उक्त बैंक खातो से धनराशि अन्य बैंक खातो में स्थानान्तरित होनी पायी गयी । घटना में प्रयुक्त हुये बैंक खातों में कुछ माह की अवधि में ही लगभग 01 करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन होना पाया गया । जिसके बाद उत्तराखंड से एक टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई और मास्टरमाइंड अनिकेत चक्रबर्ती को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version