Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राहुल गांधी बोले लॉकडाउन कोरोना का स्थायी समाधान नहीं

oday, Congress MP Rahul Gandhi is addressing the media about the Corona issue. Addressing the media through video conferencing, Rahul Gandhi attacked the central government and said that the central government has not yet understood the corona. Rahul Gandhi said that the lockdown is not a permanent solution to the corona. Vaccination is the only permanent solution - Gandhi Rahul Gandhi said that if there is any permanent solution to stop the corona, then it is just vaccination. Rahul Gandhi accused the Prime Minister that millions of people have died due to the way you work, so change the way you work. Corona is not just a disease, corona is a changing disease. The more time and space you give it, the more dangerous it will become.

आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना के मुद्दे को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार को अभी तक कोरोना समझ नहीं आया है। राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का स्थायी समाधान नहीं है।

वैक्सीनेशन ही है स्थायी समाधान- गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोरोना को रोकने का कोई स्थायी समाधान है तो वो है सिर्फ वैक्सीनेशन। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपके काम करने के तरीके से लाखों लोगों की मौत हुई है, इसलिए अपने काम करने के तरीके को बदलें। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version