Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजीव गांधी की पुण्यतिथि को स्वास्थ्य सप्ताह के रुप में मना रही कांग्रेस, कर रही है लोगो की मदद

Dehradun - Due to Corona, people of the state are studying to face a lot of problems. The situation is that the common man is unable to get even two time ration. Due to this, today state Congress president Pritam Singh distributed ration to newspaper distribution workers in Congress state office. It is worth noting that on the call of Congress National President Sonia Gandhi and former President Rahul Gandhi, the death anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi is being celebrated as Health Week all over the country to help the corona victims. Due to this, Congress workers are also donating blood in many districts and metros in Uttarakhand. Mahanagar Congress Committee President Lal Chand Sharma said that this week, Congress workers will work continuously to fulfill food requirements, distribution of ration as well as other needs to the needy in addition to blood donation. A free ambulance system is also being provided by the Congress family.

देहरादून – कोरोना के चलते प्रदेश के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है । हालात ये है कि आम आदमी दो वक्त का राशन भी नहीं जुटा पा रहा है । इसी के चलते आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में अखबार वितरण कर्मवीरों को राशन वितरण किया। ध्यान देने वाली बात यह है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के चलते उत्तराखंड प्रदेश में भी आज कई जिलों व महानगरों में कांग्रेस कार्यकत्र्ता रक्तदान कर रहे हैं। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल चाँद शर्मा ने कहा कि इस सप्ताह कांग्रेस कार्यकर्त्ता रक्तदान के अतिरिक्त जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, राशन वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लगातार काम करेंगे। कांग्रेस परिवार की ओर से निश्शुल्क एंबुलेंस व्यवस्था भी दी जा रही है।

 

Exit mobile version