दिल्ली – राजधानी में कोरोना की रफ्तार बीते तीन-चार दिनों में कुछ कम तो हुई है लेकिन आंकड़े जहां तक भी पहुंचे हैं वे भी कम चिंताजनक नहीं है। दूसरी तरफ दिल्ली में प्राणवायु का संकट भी बना हुआ है और व्यवस्थाओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट लगातार केंद्र और दिल्ली सरकार पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए और 338 मरीजों की मौत हो गई। वैसे राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना से हालात कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं। अब दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा घट रहा है, और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आने वाले कुछ सप्ताह तक यही स्थिति बनी रही तो राजधानी में कोरोना की चौथी लहर का ग्राफ नीचे आ जाएगा।