Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 19,953 नए मामले, 338 की मौत

The speed of the corona in Delhi has decreased slightly in the last three-four days, but the numbers have reached no less worrying. On the other hand, there is also a crisis of death in Delhi and the Delhi High Court is continuously expressing its displeasure at the Center and the Delhi Government regarding the arrangements. On Tuesday, 19,953 new cases of corona were reported in Delhi and 338 patients died. By the way, in the past few days, the situation in Corona seems to be getting better. Now the number of daily infected is decreasing, and the number of patients recovering is increasing. Experts say that if the same situation persists for the next few weeks, then the graph of the fourth wave of Corona in the capital will come down.

दिल्ली – राजधानी में कोरोना की रफ्तार बीते तीन-चार दिनों में कुछ कम तो हुई है लेकिन आंकड़े जहां तक भी पहुंचे हैं वे भी कम चिंताजनक नहीं है। दूसरी तरफ दिल्ली में प्राणवायु का संकट भी बना हुआ है और व्यवस्थाओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट लगातार केंद्र और दिल्ली सरकार पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए और 338 मरीजों की मौत हो गई। वैसे राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना से हालात कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं। अब दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा घट रहा है, और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आने वाले कुछ सप्ताह तक यही स्थिति बनी रही तो राजधानी में कोरोना की चौथी लहर का ग्राफ नीचे आ जाएगा।

Exit mobile version