Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी देहरादून में जल्द लग सकता संपूर्ण लॉकडाउन

Dehradun: Outbreak of second wave of corona epidemic continues in Uttarakhand. It is worth noting that the situation is worse in four districts of the state including Dehradun, Nainital, Haridwar and Udham Singh Nagar. In view of these bad conditions, many MLAs of Uttarakhand reached the Chief Minister and the MLAs have appealed to the Chief Minister to put a full 15-day lock down in Dehradun. At the same time, Dehradun MLAs clearly told Chief Minister Tirath Singh Rawat that if the capital has to be saved from the rising outbreak of Corona epidemic, then it is necessary to impose a complete lockdown of at least 15 days. Can do. On the demand of the MLAs, Chief Minister Tirath Singh Rawat has assured this, a decision will be taken today. Cabinet minister Ganesh Joshi, MLA Harbans Kapoor, former minister Khajan Das, MLA Umesh Sharma Kau, MLA Vinod Chamoli met Chief Minister Tirath Singh Rawat. In view of the rising figures of deaths from corona patients and corona in Haradun, Doon has joined the top-10 infected districts of the country. Is in place.

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है । गौर करने वाली बात यह है कि राज्य के चार जिलों में हालात ज्यादा खराब है जिसमें देहरादून ,नैनीताल,हरिद्वार और उधमसिंह नगर शामिल है। इन्हीं खराब हालातों को देखते हुए उत्तराखंड के कई विधायक मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और विधायकों ने मुख्यमंत्री से देहरादून में 15 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगाने की अपील की है। वहीं देहरादून के विधायकों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से साफ कह दिया कि राजधानी को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाना है तो कम से कम 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है गौरतलब है कि विधायको की अपील के चलते जल्द ही राजय सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसका आश्वासन दिया है जिसको लेकर आज फैसला होगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक हरबंस कपूर, पूर्व मंत्री खजान दास, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक विनोद चमोली ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की।

देहरादून में कोरोना मरीजों और कोरोना से हो रही मौत के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए दून देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है।आपको बता दें, कि बीते कई दिनो उत्तराखंड राज्य सभी जिलों में देहरादून कोरोना मरीजों के मामले में पहले स्थान पर है ।

Exit mobile version