देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है । गौर करने वाली बात यह है कि राज्य के चार जिलों में हालात ज्यादा खराब है जिसमें देहरादून ,नैनीताल,हरिद्वार और उधमसिंह नगर शामिल है। इन्हीं खराब हालातों को देखते हुए उत्तराखंड के कई विधायक मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और विधायकों ने मुख्यमंत्री से देहरादून में 15 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगाने की अपील की है। वहीं देहरादून के विधायकों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से साफ कह दिया कि राजधानी को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाना है तो कम से कम 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है गौरतलब है कि विधायको की अपील के चलते जल्द ही राजय सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसका आश्वासन दिया है जिसको लेकर आज फैसला होगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक हरबंस कपूर, पूर्व मंत्री खजान दास, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक विनोद चमोली ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की।
देहरादून में कोरोना मरीजों और कोरोना से हो रही मौत के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए दून देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है।आपको बता दें, कि बीते कई दिनो उत्तराखंड राज्य सभी जिलों में देहरादून कोरोना मरीजों के मामले में पहले स्थान पर है ।