हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में खुलासे के बाद हरिद्वार पुलिस अब कनखल थाना क्षेत्र में हुई लाखों की लूट के खुलासे में जुटेगी। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने हरिद्वार पुलिस को कुछ अहम टिप्स दिये थे जो कि डबल मर्डर जैसी वारदात के खुलासे में अहम साबित हुए थे। आईजी गढ़वाल ने कहा है कि लंबित खुलासों की समीक्षा सूचीबद्ध तरीके से की जाएगी।
दो मिनट में दिया था घटना को अंजाम
हरिद्वार के कनखल स्थित शक्तिनगर में हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने एक शराब कारोबारी के मैनेजर को गोली मारकर 26 लाख रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया था। 14 सितंबर रविवार देर रात हुई 26 लाख की लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। लूट की यह पूरी घटना शराब कारोबारी के ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। शराब कारोबारी सागर जायसवाल के छोटे भाई अनंतराम जयसवाल और उनका मैनेजर गया पाल तीन ठेकों से नकदी एकत्र करने के बाद रविवार रात को करीब 11 बजे बोलेरो से कनखल स्थित शक्तिनगर पहुंचे। अनंतराम बोलेरो से उतरकर दूसरे तल पर बने ऑफिस पर चले गए। इसी समय ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी संजय उर्फ छोटा कैश लेने नीचे आया। बोलेरो में बैठे मैनेजर गयापाल और संजय कैश निकालने लगे तभी वहां पर मौजूद दो हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर कैश लूटने का प्रयास किया। गयापाल और संजय ने इसका विरोध किया। एक बदमाश ने गयापाल पर पिस्टल से फायर दाग दिय जो कि गोली गयापाल की पैंट की बेलट से लटक रही चॉबी से टकराकर निकल गई, जबकि संजय को सिर पर पिस्टल के बट से वार घायल किया गया था। मात्र दो मिनट में बदमाश शराब की खाली पेटी में रखी 26 लाख की नकदी को लेकर फरार हो गए। इसी बीच एक तीसरे बदमाश ने सड़क पर हवाई फायरिंग भी की थी।