Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जल्‍दी कीजिये, लाभ लेने के लिए बैंक खाते से लिंक करवाएं अपना आधार, जानें क्‍या है स्‍कीम !

Quick, get your Aadhaar linked to the bank account to take advantage, know what is the scheme!

नई दिल्‍ली, एजेंसी: देश के किसानों के खाते में केंद्र सरकार जल्‍द ही पैसे ट्रांसफ करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि स्‍कीम का लाभ लेने के लिए आधार वेरीफ‍िकेशन के लिए तैयार हो जाइए। बता दें कि इस स्‍कीम के तहत देश के करोड़ों किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये तीन किस्‍तों में प्रदान किया जाता है। इसके तहत प्रत्‍येक वर्ष पहली किस्‍त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्‍त एक अगस्‍त से 30 नवंबर और अंतिम किस्‍त एक द‍िसंबर से 31 दिसंबर के बीच होता है।

31 मार्च तक अपना आधार खाते से लिंक करवाएं

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मेघालय और असम के किसानों के लिए यह जरूरी है कि वह 31 मार्च तक हर हाल में अपना आधार खाते से लिंक करवाना होगा, नहीं तो उनके खाते में पैसा नहीं आएगा। इस काम के लिए अभी आपके पास 23 दिन शेष हैं। शेष राज्‍यों में एक दिसंबर 2019 से ही आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार के बिना आपको इस योजना का लाभ मिलने वाला नहीं है। गौरतलब हैं कि पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों की संख्‍या 1169 करोड़ हो गई है। अगर आप इस स्‍कीम से वंचित हैं तो 31 मार्च तक अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको दूसरी किस्‍त के पैसे मिल जाएंगे।

क्‍या है पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि भारत सरकार की एक महत्‍वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसके तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को जिनके पास दो हेक्‍टेयर से कम भूमि है उनको आर्थिक सहायता प्रदान करती है। राज्‍य की सरकारें अपरे प्रांत में ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है। उसकी पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा करती है। इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये प्रदान किया जाता है। सरकार प्रत्‍येक वर्ष तीन किश्‍तों में इसका भुगतान करती है। यह राशि सीधे किसान के खाते में दी जा रही है। छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्‍यन्‍त उपयोगी सिद्ध हुई है।

Exit mobile version