Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुष्पांजलि बिल्डर विवादः वालिया देंगे फ्लैट या पैसा

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी दून के चर्चित पुष्पांजलि रियलटेक से जुड़े फ्लैट विवाद में पार्टनर राजपाल वालिया ने आगामी डेढ़ साल में करीब 88 परिवारों को फ्लैट बनाकर देने अथवा ऐसा न करने की स्थिति में ग्राहकों का जमा पैसे वापस करने का भरोसा दिया है। ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने भी दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया को समय देने का मन बनाया है।
राजधानी के चर्चित व कई अफसरां के करीबी दीपक मित्तल पत्नी समेत फिलहाल दुबई में बताये जा रहे है जबकि निवेशक व पार्टनर दीपक के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि पैसे जमा करने के बावजूद तय समय पर ग्राहकों को फ्लैट नहीं दिये जा सके है। राजपाल वालिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये स्वीकार किया है कि वो अब फ्लैट निर्माण कर देने अथवा डेढ़ वर्ष बाद समस्त रकम ग्राहकों को वापस कर देंगे।

Exit mobile version