Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

IPL 2021 में मुंबई इंडियंस से हारकर मुश्किल में पंजाब किंग्स, ये हैं हार के कुछ प्रमुख कारण।

punjab-kings-in-trouble-after-losing-to-mumbai-indians-in-ipl-2021-here-are-some-of-the-major-reasons-for-the-defeat

दिल्ली :आईपीएल 2021 में अबुधाबी के मैदान पर मुंबई इंडियन ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. मुंबई ने चार विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया आपको बता दें कि आईपीएल के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी,इसी के साथ प्लेआफ की दौड़ में मुंबई पंजाब से आगे निकल गई. बता दें कि मुंबई की कमान रोहित शर्मा पंजाब की कमान के.एल राहुल के हाथों में है।

हार के प्रमुख कारण

पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मनदीप सिंह ने 36 रन की पार्टनरशिप की लेकिन उसके बाद विकेट की झड़ी लग गई. 36 रन पर पहला, 39 पर दूसरा 41 रन पर तीसरा विकेट गिरा शीर्ष के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, इसके बाद 48 रन पर चौथा विकेट भी गिर गया, पंजाब के शीर्ष दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर जमने के बाद आसानी से विकेट गंवा दिए. अगर एक भी बल्लेबाज जम जाता तो पंजाब का स्कोर कुछ मजबूत हो सकता था, सलामी बल्लेबाज डीकॉक ने सातवें ओवर में छक्का मारने का प्रयास किया लेकिन रवि बिश्नोई की गेंद पर मार्कराम ने कैच का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी उंगलियां छूकर निकल गई. इस समय डीकॉक का स्कोर 21 रन था, पंजाब के गेंदबाजों ने मुंबई को शुरुआती झटके दिए,16 रन पर दो विकेट झटक लिए लेकिन बाद में बड़ी साझेदारी से मध्यक्रम को नहीं रोक सके, पहले डीकॉक-सौरभ तिवारी बाद में हार्दिक पांड्या पोलार्ड ने मजबूत साझेदारी की, मैच में अंतिम समय में रन स्कोर लगभग बराबरी पर थे लेकिन पंजाब के गेंदबाज दबाव बनाकर विकेट नहीं ले पाए पोलार्ड हार्दिक पांड्या ने तेज बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Exit mobile version