Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रकरण में आयोजित लोक सुनवाई

ज्योति यादव,डोईवाला। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए डोईवाला उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सामाजिक समाधान अध्ययन की रिपोर्ट में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल कोठारी मोहल्ला जॉलीग्रांट में लोक सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभावित ग्राम जौलीग्रांट तथा अथूरवाला के प्रभावित व्यक्तियों के साथ ही अन्य ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव के अनुसार कुल 1.97 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसमें 6 वाणिज्यिक, 8 गैर वाणिज्यिक भवन के साथ ही 222 गैर फलदार, चार बांस तथा 115 फलदार वृक्षों का भी अधिग्रहण किया जा रहा है।

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की वर्तमान मे उपयोग किए जा रहे 10 फीट चौड़े मार्ग का अधिग्रहण आंशिक रूप से किया जा रहा है जिसकी सापेक्ष 5 मीटर चौड़ा मार्ग प्रस्तावित करते हुए भूमि अधिग्रहित की जा रही है।

शिविर में ग्राम अथूरवाला सुंदर सिंह द्वारा अधिग्रहण सूची में सम्मिलित ना होने की जानकारी दी गई। जिस संबंध में स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन उपरांत कार्यवाही की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की ओर से नायब तहसीलदार मोहनलाल आर्य शिविर में सम्मिलित हुए।

शिविर में सुनवाई समिति के सदस्य डॉ विजय सिंह रावत, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत, राजस्व निरीक्षक जॉली ग्रांट एवं अथूरवाला प्रदीप सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उत्तम सिंह नेगी, सभासद राजेश भट्ट, पूर्व प्रधान सागर मनवाल आदि सम्मिलित हुए।

Exit mobile version