उत्तराखंडदेहरादून

Public Awareness Campaign : जल बचाओ, एनीमिया मुक्त उत्तराखंड बनाओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरूकता अभियान…!

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Public Awareness Campaign : आज आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोंवाला,बकसरवाला मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जल बचाओ,और एनीमिया के ऊपर एक जन जागरूक बैठक आयोजित की गई,जिसमें जानकारी दी गई कि गर्मी शुरू हो गई है और इस टाइम पानी कि कमी हमारी शरीर मै हो जाती है ,जिससे कई बीमारी घर कर लेती है,इसलिए हम सभी को पानी कि महत्ता को समझना चाहिए और पानी को बचाने का प्रयास करना चाहिए,ऐसा ना करने पर भावी पीढ़ी को पानी की कमी कि समस्या से जूझना पड़ सकता है,

Public Awareness Campaign : जिससे गंभीर बीमारियां पैदा हो जाती

प्राइमरी स्कूल कि प्रिसिपल रुचिका द्वारा बताया गया कि हम पानी कि महत्ता नहीं समझते और कपड़े धोते समय,ब्रश करते समय,काफी पानी बर्बाद कर देते है,जिसमें हमे सुधार की जरूरत है, साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं में एनेमिया की कमी भी गंभीर रूप देखी जा रही है,आशा कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि एनीमिया कि कमी बच्चो मै भी पाई जाने लगी है जिसकी रोकथाम के लिए गोली दी जाती है, आंगनबाड़ी वर्कर सुनीता राणा द्वारा बताया गया कि अपने व्यस्थ जीवन के चलते हम सभी अपने खान,पान पर ध्यान नहीं दे पाते जिससे गंभीर बीमारियां पैदा हो जाती है,

Public Awareness Campaign : आदि का सेवन बहुत जरूरी है

इस भयानक बीमारी से बचने के लिए अपने रोज मरा के जीवन मै हरी पत्तेदार सब्जी,अंडे,मास,मछी ,पीली दाल ,पीले फल ,आदि का सेवन बहुत जरूरी है,आंगनबाड़ी केंद्रों पर 21/03/22 से 04/04/22 तक जागरूक कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जिसको पोषण पखवाड़ा नाम दिया गया है,कार्यक्रम मै उप ग्रामप्रधानं प्रतिनिधि,विजय पुंडीर, प्रधानाचार्य रुचिका मेमम,ग्राम संगठन अध्यक्च शन्नो भंडारी, रजनी रावत,आशा कार्यकर्ता,निधि,सोनिका,भारत,अंजू,किरण,कमला,रविता,वंदना, आदि उपस्थित रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0