Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश सरकार के खिलाफ पुलिसकर्मियों के परिवारवालों का विरोध प्रदर्शन, जाने क्या हैं वजह

A big news is coming out of Dehradun-Uttarakhand. According to the information, soon the families of the policemen are going to protest against the Uttarakhand government. Let us tell you that this demonstration will be done on July 25 at Dehradun Parade Ground. He is the main reason for this performance (Grade Pay). Yes, on the issue of grade pay, the families of Uttarakhand Police personnel have decided to protest. On the other hand, Uttarakhand DGP Ashok Kumar says in this matter that I have spoken to the Chief Minister of Uttarakhand and the chairman of the committee to resolve the matter, the government has assured a positive solution. As the Uttarakhand government has taken the decision to reduce the grade pay of senior jawans posted in Uttarakhand Police. At the same time, this decision taken by the Uttarakhand government is not being liked by the policemen and their families. Due to which the families of the soldiers working for 20 years have decided to protest and protest. Let us tell you that the publicity of the demonstration by the family of the policemen has also been started on social media. Let us inform that there is a provision of payment of salary according to 4600 grade pay to senior policemen working in Uttarakhand Police Department for 20 years or more, despite not getting promotion to the post of Inspector. Some time ago, these police personnel were removed from the grade pay of the inspector and placed in the category of ASI post by the state government. Now instead of 4600, the exercise is being done to pay salary according to the grade pay of 2800. However, no final decision has been taken on this yet.

देहरादून- उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जल्द ही पुलिसकर्मियों के परिवार वाले प्रदर्शन करने जा रहे हैं । आपको बता दें कि यह प्रदर्शन 25 जुलाई को देहरादून परेड ग्राउंड में किया जाएगा । वह इस प्रदर्शन की मुख्य वजह है (Grade Pay) । जी हां ग्रेड पे के मुद्दे पर उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के परिवार वालों ने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का इस मामले में कहना है कि मैंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और समिति के अध्यक्ष से इस मामले को सुलझाने की बात की है सरकार ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया है।

जैसा कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात सीनियर जवानों का ग्रेड पे घटाने का निर्णय उत्तराखंड सरकार ने लिया है । वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों को रास नहीं आ रहा है । जिसके चलते 20 सालों से कार्य जवानों के परिजनों ने आंदोलन व प्रदर्शन का फैसला लिया है । आपको बता दें पुलिसकर्मियों के परिवार द्वारा होने वाले प्रदर्शन का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में 20 साल या उससे अधिक समय से कार्यरत वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को दरोगा पद पर प्रमोशन न मिलने के बावजूद उन्हें 4600 ग्रेड पे के हिसाब से वेतन भुगतान का प्रावधान है।  कुछ समय पहले राज्य सरकार की ओर से इन पुलिस जवानों को दरोगा ग्रेड पे से हटाकर ASI पद की कैटेगरी में रखा गया । अब 4600 की जगह 2800 ग्रेड पे के अनुसार वेतन भुगतान की कवायद की जा रही है. हालांकि, अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है ।

Exit mobile version