ज्योति यादव,डोईवाला। आज शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में जी20 एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शिखा नागलिया शर्मा प्रोफेसर डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने “भारतीय अर्थव्यवस्था एवम जी20 देशो में पारस्परिक सहयोग” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होन जी20 में विश्व तथा भारत की अर्थव्यवस्था की चुनौती तथा कार्यनीति पर विस्तृत जानकरी दी। उन्होंने कहा की जी20 में भारत मेज़बानी कर रहा है इसमें उत्तराखंड को भी विश्व पटल पर पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार क्रिप्टोकरंसी का विश्व की अर्थव्यवस्था के संतुलन पर प्रभाव होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ डी. सी. नैनवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को जी20 के बारे में जानकरी हो इस हेतु क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे छात्र/छात्राओं की 7 टीमो ने प्रतिभाग किया तथा टीम सी प्रथम रही।
जिसके प्रतिभागी आयुष, अंशु तथा अवनीश रहे। कार्यक्रम का आयोजन G20 समिति की संयोजिका डॉ राखी पंचोला राजनीति विज्ञान विभाग की कार्यक्रम संयोजक डॉ अंजलि वर्मा, G20 समिति सदस्य डॉ पूरन सिंह खाती, डॉ संगीता रावत ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।