Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हनुमान जयंती के अवसर पर डोईवाला में निकाली शोभायात्रा

procession-taken-out-in-doiwala-on-the-occasion-of-hanuman-jayanti

ज्योति यादव डोईवाला: डोईवाला के भानियावाला में हनुमान जयंती के मौके पर बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश लेकर प्रतिभाग किया।

शोभायात्रा में नासिक का भव्य बैंड देव डोली और तमाम तरह की सुंदर झांकियां तथा नन्हे आचार्यों के द्वारा किए गए हनुमान चालीसा का पाठ आकर्षक का केंद्र बना रहा है शनिवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में हनुमान चालीसा टीम और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आदि तमाम हिंदू संगठनों के के कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजों के साथ एक भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया।

शोभा यात्रा भानियावाला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर हिमालय जौलीग्रांट चौक से होते हुए विस्थापित क्षेत्र के गणपति वेडिंग प्वाइंट में जाकर संपन्न हुई हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में भोला पार्वती राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की सुंदर झांकियां आकर्षक का केंद्र बनी रही शोभायात्रा में नासिक के बैंड के कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया शुभ यात्रा में चल रही देव डोली के समक्ष लोगों ने अपना सिर झुकाया।

इस अवसर पर गणपति वेडिंग प्वाइंट में महिलाओं ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया कार्यक्रम के अंतिम में हनुमान चालीसा टीम के द्वारा हनुमान चालीसा का का पाठ प्रस्तुत किया गया और गुरुकुल के नन्हे आचार्यों द्वारा शानदार श्लोकों का उच्चारण किया गया।

इस मौके पर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहां की हनुमान जी वास्तव में भक्ति के पर्याय हैं भगवान श्री राम के अधिकांश कार्य हनुमान जी के पुरुषार्थ से सिद्ध हुए हैं कहा कि हनुमान जी दुनिया के ऐसे विलक्षण एवं ऐतिहासिक पात्र हैं जिन कठिन से कठिन जोखिम भरे कार्यों को अपने कर्म बल से संपन्न कराने का कार्य किया कहा कि वर्तमान में हनुमान जी के मूल्य एवं कार्यों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है कहां की शोभायात्रा निकालने का मकसद आम जन्म में भगवान के प्रति आस्था जगाना है।

हनुमान चालीसा टोली के मनीष सजवान, दिनेश सजवान, दिगंबर सिंह नेगी, सरिता जोशी, चंद्रकला ध्यानी, ममता नयाल, नगीना रानी, कामेश रावत, दिनेशानंद महाराज, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, सुबोध नौटियाल, रीता नेगी सभासद ईश्वर सिंह रौथान, कृष्णा तरियाल, आशीष, अजय भंडारी आदि सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

Exit mobile version