Priyanka Gandhi’s Virtual Rally : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो फरवरी को पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगी. साथ में 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी. कांग्रेस बुधवार को उत्तराखंड के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. इस सिलसिले में प्रियंका गांधी बुधवार को देहरादून आएंगी. वह कैनाल रोड स्थित एक निजी पार्क में चुनाव घोषणापत्र जारी करेंगी. इसके बाद वर्चुअल रैली में शामिल होंगी. वर्चुअल रैली के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति के अनुसार एक हजार व्यक्तियों के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी.
Priyanka Gandhi’s Virtual Rally : 70 विधानसभा सीटों पर रैली को संबोधित करेंगी
प्रियंका राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगी. उत्तराखंड में बुद्धिजीवियों समेत समाज के प्रबुद्ध समाज को जोड़कर कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए विचार विभाग में नौ सदस्य नामित किए हैं. नई टीम चुनाव में बुद्धिजीवियों के विभिन्न समूहों के बीच चुनाव अभियान को गति देगी.
Priyanka Gandhi’s Virtual Rally : उत्तराखंड के क्षेत्रीय टीम को नामित किया गया
नामित किए गए सदस्यों में विचार विभाग की उपाध्यक्ष डा जया शुक्ला, राष्ट्रीय समन्वयक रघुनंदन त्यागी, उत्तर क्षेत्रीय समन्वयक रजनीश वर्मा और पश्चिम क्षेत्रीय समन्वयक अनिल मसीह शामिल हैं. इनके अतिरिक्त उत्तराखंड के क्षेत्रीय समन्वयक विजय श्रीवास्तव, समन्वयक अंजू बडोला, अधिवक्ता पिंकी कौशिक, शुभ प्रताप सिंह और उत्तराखंड प्रदेश विचार विभाग के अध्यक्ष डा प्रदीप जोशी व उनकी टीम को नामित किया गया है.
Priyanka Gandhi’s Virtual Rally : सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों के बीच चुनाव प्रचार करेगी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग की अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा गिरिजा व्यास ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लिखे पत्र में कहा कि यह टीम बुद्धिजीवियों के विभिन्न समूहों अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, चिकित्सकों, पत्रकारों और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों के बीच चुनाव प्रचार करेगी.