Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्रीराम मंदिर निर्माण में जमीन मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान

Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra has made a scathing attack on the land issue for the construction of Shri Ram Mandir. He has written on social media that according to reports, Shri Ram Mandir Construction Trust has indulged in the purchase of a land. Any attempt to find opportunity in faith is an injury to the faith and spirit of crores of Indians. Such people are guilty of great sin. The Supreme Court should get the entire scam investigated under its supervision. He wrote that on March 18, 2021, two people buy a land in Ayodhya for Rs 2 crore. Just five minutes later, the trust formed by the Prime Minister was bought for Rs 18.5 crore. This money was given by the people of India in the form of donations and offerings for the construction of the temple. Priyanka has written that in the statement issued by the secretary of the trust, it was said that the rates of land have increased. But, if we calculate the circle rate also, then the cost of this land in this area will be around Rs 5 crore. The trust's president Mahant Nritya Gopal Das has also been accused of arbitrariness and opacity in the operation of the trust. There are trustees close to the Prime Minister. Trust simply means trust. It is the responsibility of the Prime Minister not to allow this money to be misused.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रीराम मंदिर निर्माण में जमीन के मामले पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि खबरों के अनुसार श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने एक जमीन की खरीददारी में घपला किया है। आस्था में अवसर तलाशने का कोई भी प्रयास करोड़ों भारतीयों की आस्था व भावना पर चोट है। ऐसे लोग महापाप के भागी हैं। सुप्रीम कोर्ट पूरे घोटाले की अपनी निगरानी में जांच करवाए।उन्होंने लिखा कि अयोध्या की एक जमीन को 18 मार्च 2021 को दो लोग 2 करोड़ रुपये में खरीदते हैं। सिर्फ पांच मिनट बाद प्रधानमंत्री के बनाए गए ट्रस्ट ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीद ली गई। यह पैसा हिंदुस्तान की जनता ने मंदिर निर्माण के लिए दान और चढ़ावे के रूप में दिया था।

प्रियंका ने लिखा है कि ट्रस्ट के सचिव की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जमीनों के रेट बढ़ गए। लेकिन, सर्किल रेट पर भी आकलन करें तो इस क्षेत्र की इतनी जमीन का दाम लगभग 5 करोड़ रुपये होगा।ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से भी ट्रस्ट के संचालन में मनमानेपन व अपारदर्शिता का आरोप लगाया गया है। प्रधानमंत्री के करीबी इसमें ट्रस्टी हैं। ट्रस्ट का सीधा आशय भरोसे से होता है। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह इस धन का दुरुपयोग न होने दें।

Exit mobile version