Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार के निजी अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग से छिपाया 65 कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा

Haridwar - A big news is coming from Yoganagari Haridwar. Yes, this news is related to the deaths from Corona. Please tell that a private hospital in Haridwar kept the information about the death of corona patients hidden for several days. According to the information, the death of 65 patients in the hospital has been revealed after about 19 days. Let us tell you that this matter is related to Baba Barfani Hospital in Haridwar. Where administration corona The death of infected patients has not been reported to the Health Department. Significantly, the government has already instructed the hospitals already treating corona to report the death of corona patients to the state covid control room within 24 hours. Despite this, the death rate of corona patients in Baba Barfani Hospital was hidden, due to which the matter is being taken seriously by the Health Department.

हरिद्वार – योगनगरी हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जी हां ये खबर कोरोना  से हो रही मौतों से जुड़ी है । बता दें, कि हरिद्वार के एक निजी अस्पताल ने  कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी कई दिन तक छिपाए रखी ।  वहीं जानकारी के अनुसार करीब 19 दिनों के बाद अस्पताल में 65 मरीजों की मौत का खुलासा हुआ है।आपको बता दें, कि यह मामला हरिद्वार स्थित बाबा बर्फानी हॉस्पिटल का है । जहां प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से पहले से ही कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को निर्देश दिए गए कि कोरोना मरीजों की मौत की सूचना 24 घंटे के भीतर राज्य कोविड कंट्रोल रूम को दें। बावजूद इसके बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में हुई कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा छिपाया गया , जिसके चलते  स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

 

 

Exit mobile version