हरिद्वार के निजी अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग से छिपाया 65 कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा
हरिद्वार – योगनगरी हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जी हां ये खबर कोरोना से हो रही मौतों से जुड़ी है । बता दें, कि हरिद्वार के एक निजी अस्पताल ने कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी कई दिन तक छिपाए रखी । वहीं जानकारी के अनुसार करीब 19 दिनों के बाद अस्पताल में 65 मरीजों की मौत का खुलासा हुआ है।आपको बता दें, कि यह मामला हरिद्वार स्थित बाबा बर्फानी हॉस्पिटल का है । जहां प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से पहले से ही कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को निर्देश दिए गए कि कोरोना मरीजों की मौत की सूचना 24 घंटे के भीतर राज्य कोविड कंट्रोल रूम को दें। बावजूद इसके बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में हुई कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा छिपाया गया , जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।