Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में निजी एंबुलेंस वाले अब नहीं वसूल सकेंगे मनचाहा किराया

Private ambulance drivers in Delhi will no longer be able to charge arbitrary fares. The Delhi government has declared the maximum ambulance rates. The private ambulance service providers have been instructed to follow those rates. In this regard, the official order has also been issued by the Delhi government on Thursday. Under the new rates introduced for private ambulances in Delhi, it has been announced to provide 1500 rupees for the initial 10 km for general ambulance ie Patient Transport Ambulance and 100 rupees for every kilometer thereafter. Similarly, for the basic life support ambulance, the rate has been fixed at Rs. 2 thousand for the first 10 km and Rs. 100 for every kilometer thereafter. For the advance life support ambulance, 4000 rupees will have to be paid on the initial 10 kilometers and after that there will be a charge of 100 rupees for every kilometer. There have been many cases in Delhi in the past where private ambulance drivers have taken many times more money than the prescribed rates from the patient's family for a short distance. The government has taken this step to curb this arbitrariness of ambulance drivers. The government will take strict action against ambulance drivers and companies that will not follow these standards.

दिल्ली में निजी एंबुलेंस चालक अब मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। दिल्ली सरकार ने एंबुलेंस की अधिकतम दरें घोषित कर दी हैं।निजी एंबुलेंस सेवा देने वालों को उन दरों का पालन करने का निर्देश दिया है। इस बाबत बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है। दिल्ली में निजी एंबुलेंस के लिए जो नई दरें लागू की हैं उनके तहत सामान्य एंबुलेंस यानी पेशेंट ट्रांस्पोर्ट एंबुलेंस के लिए शुरुआती 10 किलोमीटर के लिए 1500 रुपए और उसके बाद हर किलोमीटर के लिए 100 रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है।

इसी तरह बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए शुरुआती 10 किलोमीटर के लिए 2 हजार रुपए और इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 100 रुपए दर निर्धारित की गई है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए शुरुआती 10 किलोमीटर पर 4000 रुपए देने होंगे और इसके बाद हर किलोमीटर पर 100 रुपए चार्ज लगेगा।

दिल्ली में पिछले दिनों  कई ऐसे मामले सामने आए है जहां निजी एंबुलेंस चालकों ने थोड़ी सी ही दूरी के लिए मरीज के परिजनों से निर्धारित दरों के मुकाबले कई गुना पैसे लिए हैं। एंबुलेंस चालकों की इस मनमानी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। जो एंबुलेंस चालक व कंपनियां इन मानकों का पालन नहीं करेंगी, उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version