Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रीतम सिंह का बंशीधर भगत पर हल्ला बोल , कहा असंवेदनशील बयानबाजी से बचें सरकार

Dehradun - Uttarakhand Pradesh Congress Committee President Pritam Singh has expressed surprise at the statement of former BJP President Banshidhar Bhagat in which he has equipped the crematorium with basic facilities. Pritam Singh said that today when there is a havoc on all sides, health systems have completely broken down, in such a situation that there was a need that tall leaders like Banshidhar Bhagat would be seen worrying about oxygen cylinders, ICU beds, and ventilators. At this time it should be more important to save people's lives, but Bansighar Bhagat is seen talking about basic facilities in the crematorium. Pritam Singh condemned Banshidhar Bhagat's statement that this shows the focus of the state government and its ministers. Today, when health facilities have been hit by a famine, patients and family have been stumbling around. Are being forced, the families of the family are devastated, then does it please Banshidhar Bhagat to make such a statement on such a sensitive occasion? On the other hand, Pritam Singh has also reacted strongly to the inaugurations being made by the Chief Minister. Pritam Singh said that now is the time to save the lives of the people for publicity and the government will get more opportunities to cut the ribbon. In this sensitive and fragile period, the government and the Chief Minister should spend time in fixing the arrangements that are poor and avoid wasting time in such events and forays

देहरादून – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत  के उस  बयान जिसमें उन्होंने श्मशान घाट को मूलभूत सुविधाओं  से लैस करने वाले बयान पर आश्चर्य प्रकट किया है । प्रीतम सिंह ने  कहा कि आज जब सब तरफ तबाही का मंजर है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा कर बेपटरी हो चुकी है ऐसे में जरूरत थी कि बंशीधर भगत जैसे कद्दावर नेता ऑक्सीजन सिलेंडर ,आईसीयू बेड, और वेंटीलेटर्स की चिंता करते हुए दिखाई पड़ते। इस वक्त लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी होना चाहिए थाल लेकिन बंशीघर   भगत है कि शमशान घाट में मूलभूत सुविधाओं की बात करते नजर आ रहे हैं। प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि इससे राज्य सरकार और उसके मंत्रियों के फोकस का पता चलता है ।आज जब चारों तरफ स्वास्थ सुविधाओं का अकाल से पड़ गया है, मरीज और परिजन दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं ,परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं तो क्या बंशीधर भगत को ऐसे संवेदनशील मौके पर इस तरह का बयान देना शोभा देता है?? दूसरी तरफ लगातार  मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे उद्घाटनों पर  भी प्रीतम सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है ।प्रीतम सिंह ने कहा कि अभी लोगों की जान बचाने का वक्त है पब्लिसिटी के लिए और रिबन काटने के लिए सरकार को बहुत और मौके मिल जाएंगे। इस संवेदनशील और नाजुक दौर में सरकार और मुख्यमंत्री को लचर पड़ी व्यवस्थाएं ठीक करने में लगाना चाहिए और इस तरह के आयोजनों और आडम्बरों में समय नष्ट करने से बचना चाहिए ।

Exit mobile version