उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

प्रीतम सिंह का बंशीधर भगत पर हल्ला बोल , कहा असंवेदनशील बयानबाजी से बचें सरकार

देहरादून – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत  के उस  बयान जिसमें उन्होंने श्मशान घाट को मूलभूत सुविधाओं  से लैस करने वाले बयान पर आश्चर्य प्रकट किया है । प्रीतम सिंह ने  कहा कि आज जब सब तरफ तबाही का मंजर है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा कर बेपटरी हो चुकी है ऐसे में जरूरत थी कि बंशीधर भगत जैसे कद्दावर नेता ऑक्सीजन सिलेंडर ,आईसीयू बेड, और वेंटीलेटर्स की चिंता करते हुए दिखाई पड़ते। इस वक्त लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी होना चाहिए थाल लेकिन बंशीघर   भगत है कि शमशान घाट में मूलभूत सुविधाओं की बात करते नजर आ रहे हैं। प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि इससे राज्य सरकार और उसके मंत्रियों के फोकस का पता चलता है ।आज जब चारों तरफ स्वास्थ सुविधाओं का अकाल से पड़ गया है, मरीज और परिजन दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं ,परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं तो क्या बंशीधर भगत को ऐसे संवेदनशील मौके पर इस तरह का बयान देना शोभा देता है?? दूसरी तरफ लगातार  मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे उद्घाटनों पर  भी प्रीतम सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है ।प्रीतम सिंह ने कहा कि अभी लोगों की जान बचाने का वक्त है पब्लिसिटी के लिए और रिबन काटने के लिए सरकार को बहुत और मौके मिल जाएंगे। इस संवेदनशील और नाजुक दौर में सरकार और मुख्यमंत्री को लचर पड़ी व्यवस्थाएं ठीक करने में लगाना चाहिए और इस तरह के आयोजनों और आडम्बरों में समय नष्ट करने से बचना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0