Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रीतम सिंह ने की विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट, इन विषयों पर हुई चर्चा

DEHRADUN - For the first time after assuming the charge of Leader of Opposition in his office room in the Vidhan Sabha, Speaker Premchand Agrawal was met by Pritam Singh for the first time. Discussed on. Along with this, both the leaders also fondly remembered the late Leader of Opposition Indira Hridayesh. During this, Pritam Singh has informed the Speaker that he will always play a positive role for the successful operation and constructive work of the House. Agarwal has said that he has always given equal opportunities to the parties and the opposition in the House and in future also every member will be given full opportunity to express their views. During this, both the leaders discussed about the successful conduct of the session.

देहरादून – विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल  से आज विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष  में नेता प्रतिपक्ष का पदभार सम्भालने के बाद पहली बार प्रीतम सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान दोनों ही नेताओं ने विधानसभा के आहुत होने वाले आगामी मानसून सत्र के संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की।

इसके साथ ही दोनों ही नेताओं ने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष  इंदिरा हृदयेश का भी भावपूर्ण स्मरण किया । इस दौरान  प्रीतम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा है कि सदन के सफल संचालन एवं रचनात्मक कार्य के लिए वह सदा सकारात्मक भूमिका निभाएंगे ।अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने सदन में हमेशा पक्ष और विपक्ष को समान अवसर दिये हैं और भविष्य में भी प्रत्येक सदस्य को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर दिया जाएगा।इस दौरान दोनों ही नेताओं ने सत्र के सफल संचालन को लेकर चर्चा वार्ता की।

Exit mobile version