ज्योति यादव,डोईवाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालूसिद्ध मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वे जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां भारती के सच्चे सपूत हैं उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दिलाई है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है।
कहा कि लोक कल्याण और गरीबी कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकास के नई बुलंदियों तक पहुंचाया है कहा की कार्यकर्ताओं के त्याग और समर्पण की भावना से पार्टी को मजबूती मिली है।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: योजना शुरू की है, आयुष्मान भव: योजना के तहत समाज के अंतिम छोर तक सभी लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को लाभ मिलेगा।
डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत ने G-20 की अध्यक्षता की है यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है और साथ ही भारत विश्व गुरु बनने की और तेजी से अग्रसर हो रहा है।
कार्यक्रम में जिला डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,आदेश पवार, गणेश रावत, मंगल रौथाण, पुरुषोत्तम डोभाल, नीलम नेगी, माधवी गुप्ता,भावना किशोर गौड, गुड्डी, कोमल देवी, प्रताप सिंह बस्सी, रीता नेगी,मनीष छेत्री, पंकज रावत,रेनू चौधरी, सुमन लता, कुसुम शर्मा, मंजू नेगी,पुष्पा पुंडीर, अंकित कला, सुंदर लोधी हिमांशु चमोली, देवेश्वरी देवी रविंदर बेलवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।