Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री “पुष्कर सिंह धामी” को दी बधाई

Dehradun - Prime Minister Narendra Modi spoke to the new Chief Minister of Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami over the phone. During this, he congratulated Pushkar Singh Dhami for becoming the Chief Minister and also blessed him for the next innings. This information has been shared by Pushkar Singh Dhami on his social media account. He wrote in his post that 'Your (Prime Minister Narendra Modi) personal congratulations are an inspiration for me. Under your guidance, I, all my colleagues and hardworking workers of the state are determined to make Devbhoomi Uttarakhand state an exemplary example of development. Heartfelt thanks to you again. Let us inform that Pushkar Singh Dhami took the oath of office and secrecy as the 11th Chief Minister of Uttarakhand on Sunday.

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दीं और आगे की पारी के लिए आशीर्वाद भी दिया। यह जानकारी पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘आपकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) व्यक्तिगत रूप से दी गई बधाई मेरे लिए प्रेरणा-पुंज है। आपके मार्गदर्शन में मैं, मेरे सभी साथी और प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता देवभूमि उत्तराखंड राज्य को विकास का अनुकरणीय उदाहरण बनाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं। आपका पुनः हृदय से आभार।’ बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

Exit mobile version