बड़े ही गौर से सुनी गई प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात
संवाददाता(देहरादून): आप सभी ने आज माननीय मोदी की बात पूरे मन से सुनी ही होगी। इस बार माननीय मोदी जी ने अर्पणा अत्रिया के बारे में मन की बात में जिक्र किया जिसमें उन्होने अपने अनुभवो के बारे में बताया। इस बार कहानी के बारे में माननीय मोदी ने बताया की या तो जो कहानी हम अपने नाना-नानी से सुनते हैं। वह या तो टेप रिकार्डर में रिकार्ड कर ले जो कि एक अच्छा माध्यम है बड़ों से जुडे रहने का………
इसके अलावा मन की बात में अर्पणा अत्रिया के सहयोगी ने माननीय मोदी के आग्रह पर एक कहानी का भी परिचय दिया। जो कि लोगों को काफी पंसद भी आई। इसके साथ ही माननीय मोदी ने अर्पणा के सहयोगी के साथ जो भी बात की वह उन्होने नरेन्द्र मोदी ऐप पर स्टोर करने की बात कही। माननीय मोदी ने इसके साथ ही हमारे भारत 1947 से आजाद तक की पूरी कहानी बनाकर बच्चों को परिचय कराने का आग्रह किया।
आपको बता दे, कोरोना के काल होने के बावजूद किसानो के दमखम को लेकर भी माननीय मोदी जी ने बात कही उन्होनें कहा हमारे किसान, हमारे गांव आत्मनिर्भर का आधार है ये यदि मजबूत होगे तो आत्मनिर्भर भारत की नीव पक्की होगी। हरियाणा के किसान भाई के बारे में भी उन्होने जिक्र किया। यह सारी डिटेल आप खुद नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके सारी जानकारी प्राप्त करे।
https://www.youtube.com/watch?v=xTy-iM0wZc4&feature=youtu.be