कोविड आपदा में जान गवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के घर भाजपा संवेदना और साथ का संबल लेकर पहुंच रही है। इस अभियान की अगुवाई सरकार और संगठन के शीर्ष चेहरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं के परिजनों को पत्र भेजकर संवेदना व्यक्त की है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सरकार के मंत्री भी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे हैं।
संकट की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार कार्यकर्ताओं के परिजनों के साथ खड़ा है इसका भी एहसास कराने में संगठन का शीर्ष नेतृत्व लगा है। प्रधानमंत्री ने कोरोना से निधन होने वाले में शामिल लखनऊ निवासी प्रदीप भार्गव, कासगंज निवासी पूणेंद्र प्रताप सिंह, झांसी निवासी प्रियंका सोनी और कानपुर निवासी सौरभ बाजपेयी समेत सभी कार्यकर्ताओं के परिजनों को पत्र लिखकर संवेदना व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए अपनी संवेदना साझा की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खुद 40 से अधिक जिलों का दौरा करके मृतकों के परिजनों से मिल चुके हैं। हाल में ही संगठन और सरकार के समन्वय के साथ ब्लॉक तक मंत्रियों के प्रवास तय किये गए हैं। इस अभियान में मंत्री भी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है। ऐसे में परिवार के हर सुख.दु:ख में भागीदारी सबकी जिम्मेदारी है। आपदा के इस कठिन समय मे नेतृत्व इसी भावना के साथ घर पहुंच रहा है।