Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम तीरथ सिंह रावत से की फोन पर बात, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

Dehradun: In view of the rising infection of the corona epidemic in Uttarakhand, Prime Minister Modi recently spoke to the state Chief Minister Tirath Singh Rawat over phone. Let me tell you that the Prime Minister took a review of the situation in Uttarakhand from Chief Minister Tirath Singh Rawat and also assured Pradeesh of all possible help. Let us tell you that the Chief Minister gave information about this by tweeting, the Chief Minister tweeted and wrote that today Prime Minister Narendra Modi took information about the status of Kovid-19 in the state, I informed the honorable Prime Minister about the current situation. . While the Prime Minister has assured Uttarakhand of all possible help, I express my heartfelt gratitude to the Prime Minister. Significantly, the number of corona patients in Uttarakhand is continuously increasing. Facing the new cases of Corona 8 to 9 thousand every day, is now working to raise the worries of the administration. On the other hand, the state capital Dehradun has joined the top 10 infected districts of the country.

देहरादून  : उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात की है । बता दें, कि पीएम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड स्थिति का जायज़ा लिया और साथ प्रेदश को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है । आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर  इस बात की जानकारी दी, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया । वहीं प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है, मैं प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।

गौरतलब है उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । प्रतिदिन 8 से 9 हजार कोरोना के नए मामलो का सामना अब प्रशासन की चिंताएं बढ़ाने का काम कर रहा है । वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी देहरादून देश के टॉप 10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गई ।

Exit mobile version