देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात की है । बता दें, कि पीएम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड स्थिति का जायज़ा लिया और साथ प्रेदश को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है । आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया । वहीं प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है, मैं प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
गौरतलब है उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । प्रतिदिन 8 से 9 हजार कोरोना के नए मामलो का सामना अब प्रशासन की चिंताएं बढ़ाने का काम कर रहा है । वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी देहरादून देश के टॉप 10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गई ।