Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बुल्लावाला, झबरावाला व दूधली शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यक्रम

ज्योति यादव। आज माजरी ग्रांट मंडल के अंतर्गत बुलावाला, झबरावाला व दूधली शक्ति केंद्रों पर माननीय राष्ट्रपति अभिभाषण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम को विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर बंदे मातरम करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा गया। तथा वक्ताओं द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान पर चर्चा राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा वह पार्टी संगठन के आगामी 6 कार्यक्रमों को विवरण सहित समझाया गया।

पन्ना प्रमुख पन्ना टोली की भी चर्चा की गई सभी को सरल ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जो कैबिनेट में नकल विरोधी कानून पास किया गया उसका भी सभी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद जोरदार तालियों से किया। और सभी ने कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सभी बूथों पर उपरोक्त कार्यक्रमों तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा जिसके लिए अंत में शक्ति केंद्र संयोजक द्वारा सभी का हार्दिक धन्यवाद किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर मुख्य वक्ता पंकज रावत, राजकुमार राज, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, चंद्रभान पाल,प्रताप सिंह बस्सी, परमिंदर सिंह प्रधान, शिवप्रसाद सतीश, दीपक रावत, उत्तम राणा प्रताप सिंह,किशन सिंह, राजेंद्र क्षेत्री, मंगल सिंह,नवीन पांडे पवन लोधी, जसविंदर सिंह डाली, उमेद बोरा, कमल थापा, ललित पंत ,श्याम सिंह धामी ,गुरदीप सिंह, राधेश्याम चौधरी चंदन सिंह ,अविनाश क्षेत्री बहादुर थापा संदीप पाल लाल सिंह,ओम प्रकाश,दर्शन सिंह, विजय शर्मा,जरनैल सिंह, सुभाष पेगंवाल ,अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, कुसुम शर्मा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा राजेश्वरी देवी, शशि बिजलवान, नेहा बोरा ग्राम प्रधान अनुराधा थापा बबली देवी रेनू, मंजू बालाजी उर्मिला देवी अवतार कौर समरिता कौर सरोज देवी देवेश्वरी देवी कुशला देवी,लक्ष्मी देवी आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version