Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जल्द हो सकते हैं एनडीए में शामिल

Suheldev Bharatiya Samaj Party President Omprakash Rajbhar may join NDA. These speculations are being made continuously after his meeting with BJP's state president Swatantra Dev Singh on Tuesday. There are no permanent friends or enemies in politics. His fight with BJP is only about issues. Sources say that Rajbhar will soon be made to meet BJP National President JP Nadda and Home Minister Amit Shah. After this, it can be announced that he will join the NDA again. Let us inform that Rajbhar, who was a minister in the Yogi government, had cursed the policies of the BJP and the government, had reached Swatantra Dev's house at six o'clock on Tuesday morning along with State Vice President Dayashankar. After a closed-door conversation for about an hour, Om Prakash told the media persons that Swatantra Dev is first the leader of the backward and then the state president of the BJP. Some people will take the meaning of this meeting as meaningless. Since the meeting, there are speculations that he will join the NDA.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से उनकी मुलाकात के बाद लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं।खुद राजभर ने भी कहा था कि अगर भाजपा उनकी पुरानी मांगें मान ले तो एनडीए में आने पर विचार करेंगे। राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। भाजपा से उनकी लड़ाई सिर्फ मुद्दों की है।

सूत्रों का कहना है कि राजभर की जल्द भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कराई जाएगी। इसके बाद उनके फिर एनडीए में शामिल होने का एलान हो सकता है।बता दें कि योगी सरकार में मंत्री रहते भाजपा और सरकार की नीतियों को कोसने वाले राजभर मंगलवार सुबह छह बजे प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर के साथ स्वतंत्र देव के घर पहुंचे थे। करीब एक घंटे तक बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद ओम प्रकाश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि स्वतंत्र देव पहले पिछड़ों के नेता हैं फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष। कुछ लोग इस मुलाकात का अर्थ का अनर्थ लगाएंगे। मुलाकात के बाद से ही उनके एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

Exit mobile version