अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जल्द हो सकते हैं एनडीए में शामिल
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से उनकी मुलाकात के बाद लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं।खुद राजभर ने भी कहा था कि अगर भाजपा उनकी पुरानी मांगें मान ले तो एनडीए में आने पर विचार करेंगे। राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। भाजपा से उनकी लड़ाई सिर्फ मुद्दों की है।
सूत्रों का कहना है कि राजभर की जल्द भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कराई जाएगी। इसके बाद उनके फिर एनडीए में शामिल होने का एलान हो सकता है।बता दें कि योगी सरकार में मंत्री रहते भाजपा और सरकार की नीतियों को कोसने वाले राजभर मंगलवार सुबह छह बजे प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर के साथ स्वतंत्र देव के घर पहुंचे थे। करीब एक घंटे तक बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद ओम प्रकाश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि स्वतंत्र देव पहले पिछड़ों के नेता हैं फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष। कुछ लोग इस मुलाकात का अर्थ का अनर्थ लगाएंगे। मुलाकात के बाद से ही उनके एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।