Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राष्ट्रपति बाइडन का सोशल मीडिया पर बड़ा आरोप , कहीं ये बड़ी बात

US President Joe Biden has accused the social media platform of killing people. Biden said that false and misleading news related to the corona virus and vaccines is being spread on social media platforms like Facebook, due to which people are being misled. Biden told the White House that US President Joe Biden said social media companies were "taking lives" by failing to stop the spread of misinformation on their platforms about anti-Covid-19 vaccines. However, Facebook has denied the allegations made by the US President. Biden's comments came a day after US Surgeon General Vivek Murthy called misinformation about vaccines a public health threat. US officials have advised that these vaccines can almost completely prevent death and serious illness from the virus. Asked if he has any messages for forums like Facebook where false or misleading information about coronavirus vaccines is spreading, Biden said, "They are killing people."

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया है। बाइडेन ने कहा कि फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना वायरस और टीकों से संबंधित गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जिसकी वजह से लोग गुमराह हो रहे हैं। व्हाइट हाउस से बाइडन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियां कोविड-19 रोधी टीकों के बारे में अपने मंचों पर भ्रामक सूचना को फैलने से रोकने में नाकाम रहकर ‘‘लोगों की जान’’ ले रही हैं। हालांकि, फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आरोपों से किया इनकार किया है।

बाइडन की ये टिप्पणियां तब आयी है जब एक दिन पहले अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने टीकों के बारे में गलत सूचना को जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया था। अमेरिकी अधिकारियों ने सलाह दी कि इन टीकों से वायरस से मौत और गंभीर रूप से बीमार पड़ने से लगभग पूरी तरह बचा जा सकता है। बाइडन से यह पूछा गया कि क्या उनके पास फेसबुक जैसे मंचों के लिए कोई संदेश है जहां कोरोना वायरस टीकों के बारे में गलत या भ्रामक सूचना फैल रही है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘वे लोगों की जान ले रहे हैं।’’

 

Exit mobile version