खटीमा– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपना दो दिवसीय ग्रह विधानसभा का दौरा है जिसको लेकर खटीमा क्षेत्र में नगर सभी सड़कें धामी के पोस्टरों से भर गई कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के आवास से लेकर नगर के बाजार तक स्वागत द्वार सजाने के कार्य पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। क्षेत्र के किशन सिंह जो मुख्यमंत्री करीबी माने जाते है उनका कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री की विधानसभा 70 खटीमा में सभी वर्गों में मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके पहली बार आगमन पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है तो वंही उनके पूर्व सैनिक उस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए आगमन दिन त्योहार जैसा बनाने की बात कह रह रहे है।