ज्योति यादव ,डोईवाला: आज डोईवाला में होने वाली 3 दिवसीय 10,11,12, दिसंबर वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जूनियर हाईस्कूल डोईवाला के खेल ग्राउंड में बेठक का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राउंड की तैयारिया को लेकर चर्चा की गई पूर्व अंतराष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी अरुण सूद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की लगभग 30 टीमें प्रतिभाग करेंगी और प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा वही डोईवाला में महिलाओ को खेलो से जोड़ने के लिए ग्रामीण महिला खेल फाउंडेशन के गठन भी किया गया। जिसमे डोईवाला निवासी समाजसेवी सोनी कुरैशी को ग्रामीण महिला खेल फाउंडेशन की अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बेठक में पूर्व प्रधान नरेन्द्र नेगी,पूर्व सभासद गोपाल शर्मा,कोच राकेश जोशी,नेशनल खिलाड़ी अनुराग पसबोल,कोच मनहोर नेगी,आदि कई लोग मोजूद थे। वही सोनी कुरेशी को अध्यक्ष बनने पर मिठाई खिला कर सभी ने बधाई दी।
Related Articles
भाजपा सरकार करती है अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति का भी सम्मान- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा
July 29, 2024
खुब हो रहा वीडियो वायरल, जिसमें हुई शख्स की दर्दनाक मौत , सीएम खफा , मदद के आदेश जारी
September 27, 2020