Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी में सहायक अध्यापक के 69000 रिक्त पदों होंगी भर्तीयां

In Basic Education Council, 69000 Assistant Teacher Recruitment posts will be filled from waiting list. Appointment letters will be distributed to more than 5 thousand candidates on June 30. After the approval of Chief Minister Yogi Adityanath, the government has released the program. The list of selection and district allotment will be released by NIC on June 26. From June 28 to 29, there will be counseling and document verification in the districts. Appointment letters will be issued on June 30. Let us inform that a large number of teacher recruitment candidates had staged a sit-in on the Secretary, Uttar Pradesh Basic Education Council, demanding to fill the vacant posts in the recruitment. Candidates said that in the recruitment of 69 thousand teachers, about six thousand posts are vacant. On March 23, the Basic Education Minister of the state had assured to fill these vacant posts in a month. One month assurance, now three months have passed. So far no initiative has been taken by the state government in this regard. The candidates who were gheraoing said that even the figures of vacant posts could not be prepared by the Basic Education Council. With the preparation of data on behalf of the council, the counseling program should be issued. The gheraoing candidates said that even after the instructions of the Chief Minister and the Minister of Basic Education, the officials are doing a heinous act in the whole matter. Let us tell you that the allegations of irregularities in teacher recruitment reservation have also come in the discussion. The candidates said that if the state government had done an early inquiry and got out of the selection, the backward class candidates were not given appointment. The candidates had alleged that in 69000 teacher recruitment, about 6000 posts of backward candidates have been scammed. Several lakh candidates had appeared in this recruitment process conducted in 2019, out of which about one lakh 40 thousand candidates passed.

बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा। करीब 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद शासन ने कार्यक्रम जारी किया है।एनआईसी की ओर से चयन और जिला आवंटन की सूची 26 जून को जारी की जाएगी। 28 से 29 जून तक जिलों में काउंसलिंग और दस्तावेजों की जांच होगी। 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

बता दें कि भर्ती में खाली पदों को भरे जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद पर धरना प्रदर्शन किया था।अभ्यर्थियों का कहना था कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में लगभग छह हजार पद खाली हैं। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने  23 मार्च को इन खाली पदों को एक महीने में भरने का आश्वासन दिया था। एक महीने का आश्वासन अब तीन महीने बीत गया है। अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में कोई पहल नहीं की गई।

घेराव कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अभी तक खाली पदों का आंकड़ा तक तैयार नहीं किया जा सका। परिषद की ओर से आंकड़ा तैयार करने के साथ काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी करना चाहिए। घेराव कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद भी अधिकारी पूरे मामले में हीलाहवाली कर रहे हैं।

बता दें कि शिक्षक भर्ती आरक्षण की गड़बड़ी के आरोपों को लेकर भी चर्चा में आ चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना था कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द जांच करवाकर चयन से बाहर हो गए पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई।अभ्यर्थियों का आरोप था कि 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े अभ्यर्थियों के लगभग 6000 पदों पर घोटाला हुआ है। 2019 में आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में कई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से लगभग एक लाख 40 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे।

Exit mobile version