
Preparation For Dhami’s Coronation : पुष्कर सिंह धामी के राजतिलक की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने रात को शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Preparation For Dhami’s Coronation : एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी के हाथों में दे दी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट 10 मार्च को आया था। जिसके बाद उत्तराखंड में सीएम चेहरे को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था। आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया। एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी पर बीजेपी ने दाव खेला और उत्तराखंड में सीएम की कमान एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी के हाथों में दे दी।
Preparation For Dhami’s Coronation : 23 तारीख को सीएम शपथ समारोह होना
जहा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद कई मिथक टूटे तो वहीं कुछ ऐसे मिथक भी रहे जो नहीं टूट पाए। सीएम चेहरा घोषित होते ही पुष्कर धामी राजभवन पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया। वही अब 23 तारीख को सीएम शपथ समारोह होना है, जिसमें पार्टी के बड़े चेहरे शामिल होने की उम्मीद बताई जा रही है।