Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रेमनगर  पुलिस ने  मारा स्वास्थ्य क्लिनिक पर छापा,आरोपी गिरफ्तार

Dehradun: The outbreak of the second wave of Corona epidemic is wreaking havoc all over the state at this time. On the one hand people are troubled by the epidemic, while on the other side there are some people who are taking advantage of this epidemic and are trying to rob people. The case is being reported from Rajdhani Dehradun, where a man used to charge Rs 1500 from people in the name of Home Sample Collection. While he used to get the sample from other labs for 500 rupees. When the Premnagar police came to know about this, the police took action and raided the health clinic and arrested the accused Alok. At the same time, police has also recovered important documents during the raid. The action of the Health Department team is still going on. Actually, a fee of Rs 500 has been fixed for the rtpcr investigation by the Health Department. Despite this, accused Alok was charging more money. Because of which these raids have been conduct

देहरादून : कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप इस समय पूरे प्रदेश में कहर बरपा रहा है । महामारी से एक तरफ लोग परेशान है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जो इस महामारी का फायदा उठाकर लोगो को लूटने का काम कर रहे है । मामला राजधानी देहरादून का बताया जा रहा है , जहां एक आदमी होम सैम्पल  कलेक्शन के नाम पर लोगो से 1500 रुपये वसूला करता था । जबकि वह अन्य लैबो से सैंपल 500 रुपये  में करवाता था । इस बात की जानकारी जब प्रेमनगर  पुलिस को लगी तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य क्लिनिक पर छापामारी करते हुए आरोपी आलोक को गिरफ्तार कर लिया । वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद कर लिए है । स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई अब भी जारी है ।दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर rtpcr  जांच के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है  । बावजूद इसके आरोपी आलोक ज्यादा पैसे वसूल रहा था । जिसके चलते ये छापेमारी की गई है ।

 

Exit mobile version